कालिंदी कुंज के बच्चों ने कॉलोनी की दीवारों पर की खूबसूरत चित्रकारी
इंदौर : स्वच्छ सुन्दर इन्दौर में चार चाँद लगाती एक अनुकरणीय मिसाल कालिन्दी कुँज की रहवासी समिति ने पेश की है।समिति ने बच्चों से क्लब गार्डन की दीवारों को चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए खूबसूरत चित्रकारी से सुशोभित करवा दिया। इससे क्लब गार्डन की दीवारों की खूबसूरती बढ़ गई वहीं कालिन्दी कुँज के बच्चों की प्रतिभा व रचनात्मकता से भी शहरवासी रूबरू हो सके। लाखों रुपए बचा सकता है नगर निगम। समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक नगर निगम शहर भर की और पढ़े