श्रावण के तीसरे सोमवार पर हँसदास मठ में भोलेनाथ का होगा मनोहारी श्रृंगार

  
Last Updated:  July 19, 2020 " 08:37 am"

इंदौर : बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण मास के शनि प्रदोष के उपलक्ष्य में मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में शिव शक्ति महामृत्युंजय एवं नमक – चमक से दुर्गा सप्तशती पाठ का अनुष्ठान किया गया। आचार्य पं. राजेश शास्त्री, पं. संजय व्यास, पं. विजय शास्त्री, पं. आदर्श शुक्ला और पं. रामकुमार शर्मा के निर्देशन में पाठ संपन्न हुआ। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान हंसेश्वर महादेव का फूलों और हरियाली से विशेष श्रृंगार भी किया गया।

सावन सोमवार पर होंगे अनुष्ठान..

मठ पर सावन के तीसरे सोमवार याने 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में अभिषेक-पूजन एवं जाप के अनुष्ठान तथा शाम 6 बजे से हंसेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार कर झांकी सजाई जाएगी। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि सभी अनुष्ठानों में आम भक्तों की भागीदारी पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिबंध लगाया गया है। कोरोना त्रासदी के कारण मठ पर भक्तों की उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। महामंडलेश्वरजी ने सभी भक्तों से अपने-अपने घरों में रहकर ही जप-तप एवं कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *