प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना पड़ी महंगी, उस्मान पटेल सहित 6 पर रासुका

  
Last Updated:  September 1, 2020 " 04:29 am"

इंदौर : मोहर्रम की 10 तारीख (30 अगस्त) *यौमे आशुरा* को खजराना क्षेत्र में ताजिए निकालकर कोरोना प्रोटोकॉल व शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए ताजिया जुलूस निकलना व भीड़ इकट्ठी करना आयोजकों और कतिपय नेताओं को महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए जिम्मेदार तत्वों की पहचान कर थाना खजराना में धारा 188, 269, 270 IPC व अन्य धाराओं के तहत कुल-04 प्रकरण 16 नामजद एवम अन्य आरोपियो के विरूध पंजीबद्ध किए गए। बाद में 25 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उस्मान पटेल सहित 6 पर रासुका।

आरोपियों में 1-पूर्व पार्षद उस्मान पिता कादर पटेल निवासी गोया रोड खजराना 2-अंसार पिता मोहम्मद अली निवासी गोया रोड खजराना, 3-मोहम्मद अली पिता अली मोहम्मद पटेल निवासी गोया रोड खजराना, 4-इस्माइल पिता कादर पटेल निवासी गोया रोड खजराना, 5-शहजाद पिता सलीम पटेल निवासी राजीव नगर खजराना, तथा 6-पप्पु उर्फ डॉन उर्फ फारूख पिता आसिफ अली के विरुद्ध *रा.सु.का* के तहत भी करवाई की गई हैं। अन्य 22 आरोपियो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *