चीन को रक्षा सम्बन्धी दस्तावेज देने के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 20, 2020 " 04:47 pm"

नई दिल्ली : पीतमपुरा निवासी स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव का दावा है कि ”उसके (राजीव) पास से रक्षा संबंधी कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं।इस मामले की जांच जारी है।

चीन को संवेदनशील जानकारी देने का है आरोप।

फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक चीनी महिला और उसका नेपाली सहयोगी भी अरेस्‍ट किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। उसकी जमानत याचिका पटियाला हाउस अदालत में 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है ।

बताया जा रहा इस काम के लिए राजीव शर्मा के अकाउंट में 40 लाख रूपये चाइना ने अपने एजेंट के माघ्यम से ट्रांसफर किए है ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *