मुम्बई जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में धमाके के साथ लगी आग, नहीं हुई कोई जनहानि

  
Last Updated:  September 22, 2020 " 05:37 pm"

इंदौर : मुंबई जा रही निजी ट्रेवल्स की बस रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हादसे का शिकार हो गई। धार जिले के धामनोद शहर के बाहर से गुजर रहे फोरलेन पर बस में एकाएक धमाका हुआ। फिर धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें उठने लगीं। बस में सो रहे यात्री अचानक हुए धमाके के बाद जागे और किसी तरह सामान लेकर नीचे की ओर भागे। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाया।

इंदौर से मुम्बई जा रही थी बस।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की बस (एमपी 04 पीए 3778) रविवार रात इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार ज्यादातर यात्री अपनी-अपनी सीट पर आराम से सो रहे थे। फोरलेन पर बस ने जैसे ही दूधी तिराहे मधुबन होटल के सामने स्थित स्पीड ब्रेकर को पार किया उसमें से अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। विस्फोट के बाद बस में धुआं भर गया और आग की लपटें उठने लगी। धमाके से उठे यात्रियों ने आग देखकर तत्काल अपना सामान उठाया और एक-एक कर बस से नीचे उतर गए। कुछ ही देर में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और धू-धू कर जल उठी। ये तो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय पुलिस बस में धमाका होने और आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *