6 व 7 नवम्बर को लिया जा रहा शटडाउन, पानी की होगी किल्लत

  
Last Updated:  November 6, 2020 " 01:49 am"

इंदौर : नर्मदा परियोजना के तहत जलूद में नर्मदा नदी के तट पर स्थापित किए गए सबमर्सिबल पंप स्थल पर गाद जमा होने से पानी कम मात्रा में प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार नर्मदा तृतीय चरण में निर्मित इनटेक वेल में भी गाद जमा हो गई है, जिससे पंप पूर्ण क्षमता से डिस्चार्ज नहीं दे पा रहे हैं। अतः नर्मदा नदी के तट पर चैनल की सफाई की जानी है।
इनटेक वेल के चेम्बर से गाद निकालने का कार्य किया जाना है। इसके अलाया 90 एम.एल.सी.क्षमता का सबमर्सिबल पंप जो कि अहमदाबाद से सुधार उपरांत आ रहा है उसे भी स्थापित किया
जाना है। इस कारण नर्मदा तृतीय चरण में 6 व 7 नवम्बर को शट डाउन लिया जा रहा है।
इस दौरान इन्दौर शहर में प्राप्त होने वाले पानी को मात्रा की गणना के लिए
बिजलपुर के समीप 1700 एम.एम. व्यास की ग्रेविटी लाइन में 1500 एम.एम. न्यास का इलैक्ट्रो मेगनेटिक फ्लो मीटर लगाने का कार्य भी किया जाएगा। इसके अलावा त्रिवेणी गार्डन में अमृत योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी तथा जनता क्वार्टर क्षेत्र में पूर्व से निर्मित टंकी को भरने हेतु फीडर लाइन को एल.आय.जी. चौराहे पर जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा।
इस कारण से नवम्बर को मालवीय नगर, छोटी खजरानी, नग बसेरा,
बैकुंठधाम, मनोरमागंज, कैलाश पार्क, गीता भवन, संजीवनी नगर, मुमताज नगर, ममता कॉलोनी,
डायमंड कॉलोनी, सोमनाथ की चाल. भील कॉलोनी, पंचशील नगर, तुलसीराम नगर, नेतराम का बगीचा, शांति नगर, साउथ तुकोगंज, सिंधी कॉलोनी, साधु वासवानी नगर, आनंद नगर, चितावद, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में दिन में होने वाला सीधा सप्लाय नहीं किया जा सकेगा।
इसी प्रकार 7 नवम्बर को प्रातः भंवरकुआ, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा,
पागनीसपागा, रेडियो कॉलोनी, कृषि नगर. एम.वाय.एच. पी.डब्ल्यू.डी. यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन
अड्डा, अंबेडकर नगर, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदा नगर, स्कीम नं. 54 व 74. स्कीम
नं. 114, बर्फानीधान, साईकृपा, स्कीम नं. 78, लोहामंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम नं. 134.
नानक नगर, स्कीम नं. 94. शिवनगर. महावीर नगर, सर्वसुविधा नगर, स्कीम नं. 140. खजराना, प्रगतिनगर, रेती मंडी, हवा बंगला, विदुर नगर, बुद्धनगर. स्कीम नं. 1, चंदन नगर, नगीन नगर भागीरथपुरा और अंबिकापुरी आदि टंकियों से जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।
इसी क्रम में 7 नवम्बर को दिन में होने वाला सीधा सप्लाय भी नहीं किया जा सकेगा जिससे गंगा नगर, धर्मराज कॉलोनी, नयापुरा, मालवीय नगर, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड,
सोमनाथ, गोमा, पंचम, तथा गोटू की चाल, एम.आय.जी. पालीवाल नगर, विनोबा नगर, बड़ी
ग्वालटोली, गोयल विहार, गणेशपुरी, पलसीकर कॉलोनी, जबरन कॉलोनी, भवानी नगर, प्रिकाको कॉलोनी. सुदामा नगर, चितावद काकड़, अभिनव नगर, पवनपुरी, पालदा, सूरजनगर आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।
उल्लेखित कार्य किए जाने के बाद जलूद के नर्मदा तृतीय चरण के अंतर्गत पंप
पूरी क्षमता से कार्य कर सकेंगे जिससे पानी की मात्रा में वृद्धि होगी। इसी प्रकार बिजलपुर में
फ्लो मीटर स्थापित होने से शहर में प्राप्त होने वाले पानी की मात्रा की जानकारी सीधे स्कॉडा
कन्ट्रोल रुम में प्राप्त हो सकेगी जिससे टंकियों के भरने की व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
एल.आय.जी. चौराहे पर किये जाने वाले इंटरकनेक्शन के बाद जनता क्वार्टर में निर्मित टंकी को
भर कर जलापूर्ति प्रारंभ की जा सकेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *