कौमी एकता सप्ताह के तहत अलग- अलग विषयों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  
Last Updated:  November 20, 2020 " 03:09 am"

इंदौर : राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ गुरुवार से कौमी एकता सप्ताह शुरू हो गया है। सप्ताह के पहले दिन इंदौर में केंद्र सरकार के सी.जी.ओ. भवन में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो और नेहरू युवा केंद्र के सन्युक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होने बताया कि आगामी 25 नवम्बर तक मनाए जाने वाले इस सप्ताह के दौरान देश भर में हर दिन अलग अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को संदेश दिया जाता है कि देश की आजादी और एकता बनाये रखने तथा उसे मजबूत करने में समर्पित होकर कार्य करें।
पवार ने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन यानि 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक दिवस, 21 को भाषाई सौहार्द पर साक्षरता कार्यक्रम, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को राष्ट्रीय दिवस, 24 को महिला दिवस और 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं से आह्वान किया कि अभी हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है।पवार ने बताया कि केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय और लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा न्यू इंडिया समाचार नामक पाक्षिक पत्रिका प्रकाशित की जा रही है जिसे प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकयों में भेजा जा रहा है. यदि यह पत्रिका ग्राम पंचायत में नहीं आ रही हो तो इसकी सूचना उपलब्ध करवायें ताकि पत्रिका को भिजवाने की व्यवस्था की जा सके। कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक तारा पारगी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नर्मदांचल ग्रागीण विकस संस्थान के सत्यनारायण मालवीय ने किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल विजय यादव ने आभार माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *