नर्सिंग कॉलेजों को कोविड केयर सेंटर्स के रुप में किया जाएगा तब्दील

  
Last Updated:  November 25, 2020 " 01:42 am"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को रेसीडेंसी सभाकक्ष में नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में फिर से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सालयों में जहां कहीं भी नर्सों की कमीं आएगी, उसे पूरा किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि नर्सिंग सेवा मुहैया कराने के लिये इंदौर मेडिकल एसोसिएशन ने जिम्मेदारी ली है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि निजी अस्पतालों के निरंतर सम्पर्क में रहेंगे और कहीं भी नर्सों की आवश्यकता पड़ती है तो नर्सिंग कॉलेज के सचिव अथवा अध्यक्ष से संपर्क कर नर्सेस मुहैया करा सकेंगे।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी प्रशिक्षित रहती है। नर्सिंग कॉलेजों में भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कुछ नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा भी यह प्रस्ताव रखा गया है कि यदि उन्हें अनुमति मिलती है तो नर्सिंग कॉलेजों में बेड आदि तैयार करके कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी भी प्रशिक्षित होने से यहां अच्छी गुणवत्ता का मेडिकेशन हो सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में कहा कि नर्सिंग मानवता की सेवा का आदर्श प्रतिमान है। इंदौर में कोरोना के इस संकट में विभिन्न पैरामेडिकल संस्थाओं ने जो प्रस्ताव दिया है वह सराहनीय है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *