हिंदी सिनेमा के महानायक सम्मान से नवाजे गए दिलीप कुमार

  
Last Updated:  December 1, 2020 " 03:12 pm"

चंडीगढ़ : 4 थे हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह को इस वर्ष सफलतापूर्वक ऑनलाइन संचालित किया गया। यह समारोह प्रतिवर्ष विज्ञान भवन में होता है। इस वर्ष हिंदी सिनेजगत में अहम योगदान देने के लिए ख्यात अभिनेता दिलीप कुमार को महानायक सम्मान से नवाजा गया। हिंदी सिनेमा सम्मान समिति, सिनेमा सम्मान समारोह के संरक्षक शत्रुघ्न सिन्हा , इम्पा के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल, प्रख्यात निदेशक और राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी के पूर्व अध्यक्ष राहुल रवैल, श्याम श्रॉफ प्रख्यात वितरक, कोमल नाहटा प्रख्यात पत्रकार व टेलीकास्टर, बीएन तिवारी और आईसीएमईआई के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने दिलीप कुमार का आभार व्यक्त किया। सायरा बानो ने दिलीप कुमार साहब की ओर से यह सम्मान स्वीकार किया। हिंदी सिनेमा भूषण सम्मान बप्पी लाहरी, जावेद जाफ़री, बाबा आज़मी, अशीम सामंत, मनमोहन सिंह, बिजोन दासगुप्ता, जोया अख्तर, रसिका दुग्गल, इम्तियाज अली और अन्नू मलिक को दिया गया। हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान विमल कुमार, उदय शंकर पाणि, सुखवंत दद्दा, अनंत महादेवन, दिलीप शुक्ला, सीमा पाहवा, संजय छेल, कुकू कोहली, कुमुद मिश्रा और पंकज त्रिपाठी को दिया गया। हिंदी सिनेमा सेवा सम्मान सुप्रण सेन, अशोक सरोगी, अनिल नागरथ, मीना के अय्यर, अनूप देव, अजय ब्रह्मात्मज, मनोज श्रीवास्तव, विशाल सरोए, सुभाष साहू व राजेंद्र सिंह को दिया गया। के एस संजय, भारती दुबे और अशोक पंडित की छिछोरे को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया, हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह की परंपरा के अनुसार छिछोरे फिल्म के निर्माता, निर्देशक और फिल्म के सभी कलाकार और तकनीशियन को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए सम्मानित किया। सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट लीडिंग मैन ऑफ द ईयर घोषित किया गया। हिंदी सिनेमा सम्मान समिति पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता को सम्मान प्रदान करेगा।
13वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2020 पेंडेमिक के दौरान दुनिया में सबसे बड़े फेस्टिवल के रूप में उभरा जिसमें 3 दिन में 20 कार्यक्रमों में 60 देश के 200 प्रतिभागियों और 400 मीडिया हाउस के 5000 समर्थकों और 2 लाख दर्शकों ने भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *