पॉकेट्स ऐप पर रसोई गैस सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा कैश बैक, 25 जनवरी तक ले सकते हैं ऑफर का लाभ

  
Last Updated:  January 12, 2021 " 11:43 pm"

नई दिल्ली : देशभर में 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतें 700 से 750 रुपए के बीच पहुंच गई हैं। अगर आपको एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग पर अच्छा खासा कैश बैक पाना है तो आपको अपना गैस सिलिंडर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित पॉकेट्स वॉलेट के जरिये बुक करना होगा। गौरतलब है कि यह ऑफर केवल 25 जनवरी 2021 तक ही मान्य है।

इतना मिलेगा कैशबैक..!

आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट्स वॉलेट के मुताबिक, यह कैशबैक उन्हीं कस्टमर को मिलेगा जो जनवरी महीने में पॉकेट्स ऐप के जरिये पहली बार एलपीजी गैस की बुकिंग या बिल पेमेंट करेंगे। कैशबैक पाने के लिए PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालना है। इसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक मिलता है।

Pockets ऐप पर LPG सिलिंडर बुक कर ऐसे पाएं कैश बैक।

सबसे पहले अपने Pockets वॉलेट ऐप को ओपन करें।
अब इसमें Pay Bills पर क्लिक करें।
इसके बाद Choose Billers में More के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने LPG का ऑप्शन नजर आएगा, यहां आप अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें।
इसके बाद कंज्यूमर नंबर, डिस्ट्रीब्यूटर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालने के बाद आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम बता देगा।
इसके बाद बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें।
ट्रांजैक्शन के 10 दिन के अंदर 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

1 अप्रैल 2021 से लागू हो सकता है नया नियम।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोई गैस की कीमत में साप्ताहिक बदलाव को लेकर तेल कंपनियों ने अपना प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए वित्त वर्ष यानी 2021-22 में इसे मंजूरी मिल सकती है, और 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागू हो सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *