नकली नोट छापकर चलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख 65 हजार के नकली नोट बरामद

  
Last Updated:  January 21, 2021 " 08:43 pm"

खरगोन : बीती 19 जनवरी को थाना प्रभारी बलकवाड़ा वरूण तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जितेंद्र नाम का व्यक्ति 2 हजार व 500 रूपए के नकली नोट छापने व बेचने का कारोबार करता है।साहिल व संजय नेमक़ आरोपियों के साथ मिलकर नोट सप्लाई करने का कारोबार भी करता है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में टीम सउनि राजेंद्र चौहान, प्रआर शक्तिसिंह, आर अनिल, मुकेश पटेल, अभिलाश डोंगरे, अमित श्रीपाल, सुभाष, नीरज, दुर्गाविजय, सैनिक ईश्वर व नरेंद्र को शामिल किया गया। टीम 19 जनवरी को सिंगाजी मंदिर के सामने बलखड़ रोड के पास पहुंची। वहां पर 5 व्यक्ति तीन मोटर सायकल सहित खडे होकर लेन-देन करते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड में आए व्यक्ति नरेंद्र पिता अमरसिंह पंवार निवासी ग्राम बमनाला थाना भीकनगांव से 2 हजार एवं 500 रुपए के कुल 5 लाख रुपए, जितेंद्र पिता रामप्रसाद भाटी निवासी आनंदीखेडी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा के से 2 हजार एवं 500 रुपए के कुल 4 लाख रुपए तथा संजय पिता चतरसिंह निवासी ग्राम ललनी थाना भीकनगांव, साहिल पिता पवन पंवार निवासी बोरगांव बूजुर्ग थाना पंधाना एवं विजय उर्फ कान्हा पिता बदामसिंह निवासी ग्राम टेमरनी थाना गोगावा से 2 हजार एवं 500 रुपए के कुल 3-3 लाख रुपए के नोट मिले। इन नोटों की सुक्ष्मता से जांच करने पर नकली होना पाए गए। आरोपियों से कुल 18 लाख रुपए विधिवत जब्त किए गए। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने बुधवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दी।

आरोपी जितेंद्र मामा के साथ मिलकर करता था काम।

पकड में आए व्यक्ति जितेंद्र से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने घर ग्राम आनंदीबेडी थाना नलखेडा जिला आगर मालवा में अपने मामा जगदीश पिता रतनलाल तोमर निवासी ग्राम तलावली थाना लसूडिया इंदौर के साथ मिलकर नकली नोट छापने व स्वयं व मामा के साथ मिलकर मार्केट में चलाने एवं सप्लाई करने की बात कबूली।इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जितेंद्र पिता रामप्रसाद भाटी निवासी आनंदीखेडी थाना नलखेडा जिला आगर मालवा को साथ लेकर इंदौर पहुंची। यहां आरोपी जगदीश पिता रतनलाल तोमर निवासी ग्राम तलावली थाना लसूडिया इंदौर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 2 हजार एवं 500 रुपए के कुल 4 लाख 65 हजार रुपए के नकली नोट मिले, जिन्हे विधिवत जब्त किया गया। बाद में पुलिस आरोपी को साथ लेकर ग्राम आनंदीखेडी थाना नलखेडा जिला आगर मालवा पहुंची। आरोपी जितेंद्र के घर से अपूर्ण छपे नकली नोट, 2 प्रिंटर मशीन, नोट छापने में उपयोग किया जाने वाला कागज, कटर, अन्य उपकरण व 2 हजार और 500 रुपए के नकली नोट कुल 8 लाख रुपए के विधिवत जब्त किए।
आरोपियों के विरूद्ध थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 21/21 धारा 489क, 489ख, 489ग, 120-बी भादवि के तहत दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अब तक कुल 30 लाख 65 हजार रुपए, 3 मोटर सायकल, 2 प्रिंटर मशीन, आधे छपे नोट, नोट छापने में उपयोग किए जाने वाला कागज, कटर एवं अन्या उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *