नेहरू स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे ध्वजारोहण

  
Last Updated:  January 25, 2021 " 03:52 am"

इंदौर : गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे। इस गरिमामय समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। रविवार को समारोह में होने वाली परेड व अन्य प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक विजय खत्री, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, पवन जैन, कीर्ति खुरासिया, जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया कि कोरोना के मार्गदर्शी दिशा-निर्देशों को देखते हुए यह समारोह आयोजित होगा।गणतंत्र दिवस के समारोह में एपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड तथा ट्रॉफिक पुलिस दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जायेगी। परेड का नेतृत्व डीएसपी अजीतसिंह चौहान करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार चन्द्रेश मरावी करेंगे। समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली जायेंगी। इसमें मुख्य रूप से कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, जेल, वन, उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, यातायात आदि विभागों की झाँकीयां निकाली जाएंगी। मुख्य समारोह में जिले में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि को पुरस्कृत किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *