राज्यसभा चुनावों को अब और फुल प्रूफ बनाएगा चुनाव आयोग

  
Last Updated:  August 11, 2017 " 01:31 pm"

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों को अब और फुल प्रूफ बनाएगा चुनाव आयोग.चुनाव आयोग के उच्च सूत्रों ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जिस तरह अनाधिकृत एजेंट को अपना वोट दिखाने पर 2 विधायकों के वोट निरस्त करने पड़े उससे आयोग ने सबक लिया है.

सूत्रों के मुताबिक अब राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में ऐसे पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे कि कोई भी विधायक केवल अधिकृत एजेंट के अलावा किसी और को अपना वोट नहीं दिखा सकेगा. मसलन एजेंट जहां बैठे होंगे वहां पहले तो सोफे की व्यव्स्था नहीं होगी, बल्कि बैठने के लिए कुर्सी और टेबल रखी जाएगी. इसके साथ ही एजेंट्स को कैबिन जैसी व्यवस्था में बिठाया जाएगा या दूसरे दलों के एजेंट्स से इतना दूर बिठाया जाएगा कि किसी अनाधिकृत एजेंट को वोट दिखाना बिल्कुल ही नामुमकिन हो जाए.आयोग इस बारे में जल्दी ही फैसला करेगा, ताकि भविष्य में गुजरात जैसी स्थिति पैदा न हो.
[11/08, 5:04 p.m.] Rajendra Sir Sr: इंदोर: 14 शराब ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज। कूटरचित दस्तावेज बनाकर शासन को 25 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व का नुकसान पहुंचाने का है आरोप। पुलिस ने शुरू की जांच।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *