नदी सफाई और शहर के विकास को लेकर सरकारी एजेंसियों का आकलन गलत

  
Last Updated:  October 23, 2018 " 03:21 pm"

इंदौर की सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल की मासिक व्याख्यानमाला के तहत मंगलवार को खान नदी सफाई अभियान पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अभियान को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने वाले किशोर कोड़वानी ने यह प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में नदी सफाई पर तो ध्यान केंद्रित किया ही मास्टर प्लान के संदर्भ में शहर के विकास, जनसंख्या का घनत्व, उसमें होनेवाली बढ़ोतरी, पानी प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, पर्यावरण, प्रदूषण और अन्य मुद्दों को लेकर जुटाए गए आंकड़े भी सामने रखे। उनका कहना था कि 2021 तक इंदौर की जनसंख्या 40 लाख के पार हो जाएगी जबकि सरकारी एजेंसियों की प्लानिंग आज की जनसंख्या के लिहाज से भी सही नहीं है। कोड़वानी ने आशंका जताई कि उचित जल प्रबंधन के अभाव में आनेवाले समय में शहर को गंभीर जल संकट भुगतना पड़ सकता है।
कोड़वानी के बाद सोपान जोशी ने नदी पुनर्जीवन पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में कलेक्टर निशांत वरवड़े सहित प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *