विकास के मोदी मॉडल का गुब्बारा फुट चुका है- धनानी

  
Last Updated:  November 24, 2018 " 11:49 am"

इंदौर: गुजरात के कथित विकास के मोदी मॉडल का गुब्बारा फुट चुका है। जनता उनके झूठ को समझ गई है अब वो उनके बहकावे में नहीं आएगी। ये बात गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कर रहे थे। श्री धनानी ने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी से आम जनता और व्यापारी परेशान हुए। घरेलू गैस की कीमतें बढ़ा दिए जाने से गृहिणियों का बजट बिगड़ गया। दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में कमीं आ रही है पर हमारे यहां बढ़ रही हैं। मप्र में सबसे महंगा पेट्रोल- डीज़ल बिक रहा है।किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। केंद्र में मोदी और मप्र में शिवराज सरकार पूरी तरह असफल साबित हुए हैं।
परेश धनानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुजरात का चुनाव बीजेपी ने धनबल, बाहुबल और नौकरशाही का दुरुपयोग कर जीता। पर मप्र में कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
उन्होंने शिवराज को कंस मामा भी करार दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *