मतदान के अंतिम चरण में भिड़े कांग्रेस- बीजेपी कार्यकर्ता

  
Last Updated:  November 28, 2018 " 03:23 pm"

इंदौर में विधानसभा चुनाव के मतदान के आखरी क्षणों में बीजेपी – कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कुछ स्थानों पर झड़प हो गई। राऊ विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी ने बीजेपी कार्यकर्ता अंकित परमार के घर मे घुसकर उसकी मां- बहन के साथ कथित रुप से मारपीट कर दी। मतदान के दौरान उसका अंकित से विवाद हुआ था। इस बात से नाराज़ बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा और पूर्व विधायक जीतू जिराती सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर राजेन्द्र नगर थाने जा धमके और थाने का घेराव कर दिया। वे नाना पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। काफी देर तक यहां हंगामा चलता रहा। बढ़ते बवाल को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।नाना पटवारी और उसके कुछ साथियों पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद बमुश्किल यहाँ मामला शांत किया जा सका। उधर इसीतरह छत्रीपुरा में माहेश्वरी स्कूल वाले बूथ पर बीजेपी- कांग्रेस कार्यकर्ता आमने- सामने हो गए। वहां भी पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इसके अलावा हरसिद्धि के बूथ पर भी हंगामा हुआ। यहां बूथ के सामने स्थित घर मे बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता बैठे थे। उन्हें देखकर कांग्रेसियों ने ऐतराज जताया। उनका कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी मतदान की तैयारी कर रहे थे। इस बात को लेकर बवाल खड़ा हो गया, इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी भी वहां पहुंच गए। इससे मामले ने तूल पकड़ लिया और जमकर नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने जैसे- तैसे दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *