कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 25 को

  
Last Updated:  December 22, 2018 " 06:44 pm"

नई दिल्ली: मप्र के सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को होगा। राजभवन में दोपहर 3 बजे होनेवाले समारोह में शपथ लेनेवाले मंत्रियों के नामों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूची को लेकर सीएम कमलनाथ ने बीते 2 दिनों में एके अंटोनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में लंबी मंत्रणा की। बाद में वे सूची के साथ राहुल गांधी से भी मिले। बताया जाता है कि मंत्रियों की सूची को राहुलजी की हरी झंडी मिल गई है। फिलहाल अधिकृत रूप से नामों का खुलासा नहीं हुआ है पर ये माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मालवा- निमाड़ से सर्वाधिक मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। यहां की 66 में से 36 सीटें कांग्रेस ने जीती है। इसके बाद ग्वालियर- चंबल को प्राथमिकता मिल सकती है। यहां कांग्रेस को 34 में से 26 सीटें मिली हैं। इसके अलावा महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड का भी मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व होगा। सरकार को समर्थन देनेवाले 4 में से 2 निदलियों को भी मंत्री बनाया जा रहा है। सपा- बसपा के विधायक सरकार में शामिल होंगे या नहीं इसका फैसला उन्हीं की पार्टी पर छोड़ा गया है।

संभावित मंत्रियों की सूची

अरुण यादव
गोविंद सिंह
दीपक सक्सेना
सज्जनसिंह वर्मा
जीतू पटवारी
विजयालक्ष्मी साधौ
पीसी शर्मा
गोविंद राजपूत
तुलसी सिलावट
आरिफ अकील
एनपी प्रजापति
सुखदेव पांसे
बृजेन्द्र सिंह
केपी सिंह
बिसाहु लाल

राजयंत्री

जयवर्धन सिंह
तरुण भनोट
इमरती देवी
प्रदीप जायसवाल
उमंग सिंगार
सुरेंद्र सिंह
सचिन यादव

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *