लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 17 समितियां की गठित

  
Last Updated:  January 6, 2019 " 07:35 pm"

नई दिल्ली: तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि उसने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 17 समितियों { समूहों } का गठन किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह संकल्प पत्र समिति के प्रमुख होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संकल्प पत्र समिति में निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी सहित 20 सदस्य होंगे। अरुण जेटली प्रचार- प्रसार समिति के प्रमुख होंगे। नितिन गडकरी सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों से संवाद साधने वाली समिति के प्रमुख होंगे, जबकि सुषमा स्वराज चुनाव सामग्री तैयार करनेवाले समूह की हेड होंगी।रविशंकर प्रसाद को मीडिया से तालमेल बिठाने वाली समिति का जिम्मा सौंपा गया है वहीं प्रकाश जावडेकर बुद्दिजीवियों के साथ बैठकें करेंगे।
इसी तरह श्याम जाजू सोशल मीडिया और भूपेंद्र यादव चुनाव आयोग से जुड़े मामले देखेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *