बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी ने निकाली चिमनी यात्रा

  
Last Updated:  June 12, 2019 " 03:36 pm"

इंदौर: लगातार हो रही बिजली कटौती का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में एक साथ चिमनी यात्रा निकाली।
पार्टी के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि यह चिमनी यात्रा कमलनाथ सरकार को नींद से जगाने के लिये भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली गई। प्रदेश की जनता यह जानकर हैरान है कि जब प्रदेश में बिजली पर्याप्त है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बिजली कटौती क्यों की जा रही है ?
नेमा ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, प्रदेश की जनता परेशान है। बिजली, पानी की भी जिम्मेदारी ये सरकार नहीं संभाल पा रही है।
प्रदेश के विकास एवं जनता के हित में काम करने की बजाय, इसके नेता तबादला उद्योग चलाकर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरकार को जनता के प्रति अपनी जवाबदारी की याद चिमनी यात्रा निकालकर दिला रहे हैं।

विधानसभा वार निकाली गई चिमनी यात्रा।

क्षेत्र क्रमांक 3 को छोड़कर सभी विधानसभाओं में विधायक और विधायक प्रत्याशी के नेतृत्व मेंं चिमनी यात्रा निकाली गई।
विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में बडागणपति चौराहा से मरीमाता चौराहा तक, विधानसभा क्षेत्र क्र 2 में विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में अनूप टाकीज से भमोरी प्लाजा तक चिमनी यात्रा निकाली गई। इसीतरह क्षेत्र 4 में नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ के नेतृत्व में बजाज खाना चौक, बोहरा बाजार, शक्कर बाजार, शीतला माता बाजार, मरोठिया से पुनः बजाज खाना चौक तक और क्षेत्र क्र. 5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया के नेतृत्व में सांवरिया धाम मंदिर से मुसाखेडी रिंग रोड़ चौराहा तक चिमनी यात्रा निकाली गई। राऊ विधानसभा में पूर्व विधायक जीतू जिराती एवं विधायक प्रत्याशी मधु वर्मा के नेतृत्व में पालदा नाका से पालदा तक चिमनी यात्रा घंटे घड़ियाल बजाकर चिमनी व लालटेन जलाकर निकाली गई। क्षेत्र क्र. 3 में 13 जून को शाम 7 बजे चिमनी यात्रा निकाली जाएगी।
मंगलवार को चिमनी यात्रा में प्रमुख रूप से घनश्याम शेर, गणेश गोयल, मुकेशसिंह राजावत, कमल वाघेला, जयदीप जैन, सोनू राठौर, नानूराम कुमावत, शैलजा मिश्रा, वीणा शर्मा, सविता पटेल, सविता अखण्ड, राजेश शर्मा, रमाकांत गुप्ता, सुजानसिंह शेखावत, अवधेश शुक्ला, ब्रजेश शुक्ला, महेश कुकरेजा, प्रीतमसिंह लूथरा, सुनील वर्मा, नंदकिशोर पहार्डिया, दिनेश सोनगरा, मनदीपसिंह बाजवा, नारायण पटेल, निर्मल वर्मा, विनीता धर्म, ज्योति तोमर, लता लडडा, कंचन गिदवानी, संजय शर्मा, कमल मटाई, इन्दू श्रीवास्तव सहित विधानसभा वार बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *