बल्ला कांड में आकाश ने प्रदेश संगठन को भेजा माफीनामा

  
Last Updated:  July 18, 2019 " 11:22 am"

इंदौर: विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बीजेपी प्रदेश संगठन द्वारा बैटमार कांड को लेकर थमाए गए नोटिस का जवाब भेज दिया है। एक लाइन के भेजे गए जवाब में आकाश ने घटना को लेकर संगठन से माफी मांगते हुए भविष्य में इसतरह का कृत्य नहीं करने का भरोसा दिया है।
बीती 26 जून को गंजी कम्पाउंड में एक जर्जर मकान तोड़ने अमले के साथ पहुंचे निगम अधिकारियों से विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवाद हो गया था। उस दौरान तैश में आकर आकाश ने निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस पर बल्ला चला दिया था। आकाश को इस मामले में 4 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र होने से आकाश की इस हरकत की गूंज देशभर में हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समूचे मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद सकते में आए बीजेपी प्रदेश संगठन ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। आकाश ने करीब 10 दिन बाद नोटिस का जवाब देते हुए माफीनामा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भिजवा दिया। राकेश सिंह ने आकाश का माफीनामा केंद्रीय संगठन को भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आकाश के माफीनामे के बाद संगठन स्तर पर इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *