तीन तलाक़ निरोधक बिल महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम- दीया मिर्जा

  
Last Updated:  July 31, 2019 " 07:09 pm"

इंदौर: तीन तलाक निरोधक बिल संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा ने खुशी जताई है। एक शोरुम के शुभारम्भ समारोह में भाग लेने इंदौर आई दीया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि तीन तलाक़ बिल पारित होने पर वे बेहद गर्व महसूस कर रहीं हैं। यह महिलाओं के लिए ऐतिहासिक पल है। उनके सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
आपको बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा ने एक बार में तीन तलाक़ की कुप्रथा पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 को पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही यह विधेयक कानून बन जाएगा और मौजूदा अध्यादेश की जगह ले लेगा।

जंगलों के संरक्षण और विस्तार की जरूरत।

अभिनेत्री दीया मिर्जा यूएनओ की ओर से भारत के लिए पर्यावरण सद्भावना राजदूत भी हैं। उन्होंने देश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उनका कहना था कि जंगल ही बाघों और अन्य वन्य प्राणियों का घर है। हमें जंगलों के संरक्षण और विस्तार पर ध्यान देने की जरूरत है। जंगल हम इंसानों के वजूद के लिए भी जरूरी हैं।

नहीं बदला बॉलीवुड का ढर्रा।

मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में दीया ने कहा कि अभिनेत्रियों के मामले में बॉलीवुड का ढर्रा अभी भी नहीं बदला है। एक उम्र के बाद उन्हें मुख्य किरदार ऑफर नहीं किये जाते। दीया ने माना कि डिजिटल प्लेटफार्म आने से कलाकारों को अच्छी कहानी के साथ सशक्त किरदार निभाने का मौका भी मिलने लगा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *