पहली पुण्यतिथि पर अटलजी को किया गया नमन

  
Last Updated:  August 16, 2019 " 03:04 pm"

इंदौर : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को दिवंगत हुए एक वर्ष पूर्ण हो गया। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाते हुए उन्हें याद किया।
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने अटलजी के जीवन से जुड़े कई पहलुओं और उनसे सीखी हुई कई बातों का जिक्र करते हुए कहा कि अटलजी हमेशा कहते थे कि एक कार्यकर्ता और एक नेता बनने में सालों लग जाते है।वे कहते थे कि ऐसा नेता बनना चाहिए जिसे सभी फालों करे, जो सबकी चिंता करें। उनके बोल अनुभवों पर आधारित होते थे।उनमें निर्णय लेने की क्षमता अद्भूत थी। उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण अत्यंत गोपनीयता के साथ कर सभी को चौंकाया था।
एक वाकया सुनाते हुए ताई ने कहा कि पं. नेहरू कहते थे कि भारत एक तटस्थ राष्ट्र है। तटस्थता की कल्पना क्या होना चाहिए, अटलजी ने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि तटस्थता का अर्थ है किनारे पर खड़ा रहना, जो नदी या समुद्र के किनारे पर खड़ा है वह तटस्थ है। अब कौन किनारे पर खड़ा रहता है ? छोटा मोटा देश, कमजोर व्यक्ति किनारे पर खड़ा नहीं रह सकता क्योंकि हवा का झोका या लहरे उसे गिरा देगी, लेकिन जिसकी जड़े पाताल से रसपान करती है वह तटस्थ रहेगा। याने हमारी राष्ट्रीयता, संस्कार और इतिहास को बलशाली बनना होगा। पं. नेहरू अटलजी की तारीफ करते थे और कहते थे कि बोलने के लिये वाणी होना चाहिए, लेकिन चुप रहने के लिये वाणी और विवेक भी चाहिए। वाणी से ताकत एक दिन में नहीं आती है उसके लिये लगातार पढ़ना पड़ता है छोटा भी होना पढ़ता है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि संसद भवन के सेन्ट्रल हाॅल में अटलजी का तेल चित्र लगा हुआ है। यह चित्र जहां पहले लगाया हुआ था उसे सभी लोग देख नहीं पाते थे लेकिन ताईजी ने उस चित्र का स्थान परिवर्तन कर ऐसी जगह लगाया कि जब भी हम संसद भवन में जाते है तो उन्हें नमन व दर्शन कर ही जाते है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, जयंत भिसे, सुमित मिश्रा, सोनू राठौर, अजयसिंह नरूका, माला तिवारी, अंजू माखीजा, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, सुधीर देड़गे, राजेश शुक्ला, अनंत पंवार, दीपक टीनू जैन, ईश्वर बाहेती, जगमोहन वर्मा, मनस्वी पाटीदार, निर्मल वर्मा, नारायण पटेल, विजय मालानी, गंगाराम यादव, भगवानसिंह चैहान, दिनेश शुक्ला, कैलाश यादव, वैंकटेश्वर शर्मा, रामदास गर्ग, नितीन शर्मा, पप्पी शर्मा, मनोज पाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अटलजी को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *