शांति समिति की बैठक में एकता व भाईचारा बनाए रखने पर दिया गया जोर

  
Last Updated:  November 1, 2019 " 02:17 pm"

इंदौर : अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 17 नवम्बर या उसके पहले आ सकता है। उसी के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक सराफा थाना प्रभारी श्री भदौरिया की उपस्थिति में आहुत की गई। बैठक में शांति कमेटी एवं नगर सुरक्षा समिति की सदस्यों ने भाग लिया। थाना प्रभारी श्री भदोरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आए हमारे अपने शहर इंदौर में एकता व भाईचारा कायम रहना चाहिए। कांग्रेस नेता मंजूर बैग ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अपने मकसद से शहर की फ़िज़ा खराब करने की फितरत करते हैं । ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए उनके बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर कुछ तत्व विद्वेष फैलाने वाले मैसेज चलाते हैं। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इन्दौर एक शांति का टापू है। शहर की फिजा वे किसी कीमत पर खराब नहीं होने देंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से तरणजीत सिंग छाबड़ा, शाहिद साबरी ,कमलेश सोनी, राजेन्द्र जैन, योगेश गेंदर, राजेश ठाकुर, महेश मूँगड़ राजेश शर्मा, वहाब भाई आदि उपस्थित थे।।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *