प्रशासन का हो गया है कांग्रेसीकरण- कैलाशजी

  
Last Updated:  November 5, 2019 " 03:06 pm"

इंदौर : सोमवार को उज्जैन में किसान आक्रोश आंदोलन की अगुवाई करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। मंगलवार की इंदौर में पत्रकारों के सवाल किए जाने पर कैलाशजी ने कहा कि प्रशासन का कांग्रेसीकरण हो गया है। कमलनाथ सरकार के इशारे पर आंदोलन को विफल करने के लिए पुलिस ने किसानों को उज्जैन पहुंचने से रोका। बावजूद इसके बड़ी संख्या में किसान आए और धरना- प्रदर्शन में शामिल हुए। उनमें प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गहरा रोष था। उन्होंने बिजली के बिलों की होली जलाई और कमलनाथ सरकार का पुतला फूंका।
कैलाशजी का कहना था कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बेवजह बलप्रयोग किया और गिरफ्तारी की।
आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन के तहत उज्जैन की जिम्मेदारी कैलाशजी को दी गई थी। धरना- प्रदर्शन के बाद वे कार्यकर्ता और किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय की ओर कुच कर रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक कर गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी से भड़के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर अपना आक्रोश जताया था। इसपर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को भी बन्दी बना लिया था। हालांकि सभी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *