कटक वनडे के साथ भारत ने जीती सीरीज, युवी मैन ऑफ द मैच

  
Last Updated:  January 20, 2017 " 06:22 am"

कटक। बाराबाती स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन हरा कर मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करती इंग्लैंड ने मैच में रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया मगर 366 रन ही बना पई। इंग्लैंड के लिए कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 102 रन बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय (82), जो रूट (54) और मोइन अली (55) ने अर्धशतक जड़ा। 150 रनों की पारी खेलने के लिए युवराज सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत के लिए अश्विन ने बीच के ओवरों में धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। बुमराह को 2 विकेट मिले, मगर मॉर्गन को रनआउट कर उन्होंन मैच का रुख ही बदल दिया। इससे अलावा भुवनेश्वर और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी, मगर कटक में भारत अजेय रहा है।
SCORECARD
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने लिए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 381 रन बनाए। जड़े। युवराज ने 127 गेंदों में 21 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। यह युवराज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। धोनी ने भी अपने हाथ खोले और 122 गेंदो में 10 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 134 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा जाधव ने 22 पांड्या ने 19 और जडेजा ने 16 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका। वोक्स ने रन देकर 4 विकेट लिए। प्लंकेट ने भले ही दो विकेट लिए हों, मगर अपने 10 ओवर में 91 रन लुटा गए। बेन स्टोक्स और जेक बॉल खासे महंगे रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *