नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों से मिलेंगे नड्डा

  
Last Updated:  December 21, 2019 " 06:10 am"

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे हैं। श्री नड्डा के स्वागत, सम्मान और जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सांसद शंकर लालवानी ने प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की।
बैठक में स्वागत रैली और जनसभा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। श्री नड्डा 22 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे विमानतल पर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रथम आगमन को स्मरणीय बनाने के लिये बडा गणपति से राजमोहल्ला, भगतसिंह प्रतिमा, जवाहर मार्ग, मालगंज, बियाबानी महूनाका चौराहा से अन्नपूर्णा रोड, केसरबाग ब्रिज, चोईथराम मंडी से शुभकारज गार्डन तक भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण रैली मार्ग को स्वागत मंच, बैनर, होर्डिग्स पोस्टर से पाटा जा रहा है। इसके लिए विधानसभावार जिम्मेदारी तय कर दी गई है। रैली मार्ग पर मंचों से पुष्पवर्षा कर श्री नड्डा का स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के स्वागत और मुख्य कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की और कहा कि यह कार्यकर्ताओं का गौरव काल है, इंदौर से प्रदेश के अन्य सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है, इंदौर नम्बर वन है श्री नड्डाजी के स्वागत में भी हमारे कार्यकर्ता शहर को नम्बर वन बनायेंगे। बताया गया कि स्वागत रैली के बाद श्री नड्डा नागरिकता कानून से लाभान्वित होनेवाले शरणार्थियों से मुलाकात करने के साथ सभा को संबोधित भी करेंगे।
बैठक में कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, महापौर मालिनी गौड, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, उमेश शर्मा, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, जयदीप जैन, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, पदमा भोजे, वीणा शर्मा, गायत्री गोगडे, जयश्री जातेगांवकर, सविता पटेल, गुलाब ठाकुर, देवकीनंदन तिवारी सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ठाकरे सभागृह का शुभारंभ।

इसके पूर्व जिस नवनिर्मित सभागृह में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई, उसका उदघाटन राकेश सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने पूजन व फीता काटकर किया। बीजेपी कार्यालय की तल मंजिल पर निर्मित इस सभागृह को पार्टी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे का नाम दिया गया है। इस सभागृह के निर्माण में अहम योगदान देने वाले कार्यालय मंत्री कमल वर्मा और मुकेश मंगल का प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सम्मान किया।
नवनिर्मित सभागृह को बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान पर कार्यालय मंत्रीद्वय कमल वर्मा एवं मुकेश मंगल का प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंहजी ने स्वागत किया।
बैठक का संचालन कमल बाघेला ने किया एवं अंत में आभार महामंत्री घनश्याम शेर ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *