देशद्रोही शरजील 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

  
Last Updated:  January 30, 2020 " 12:00 pm"

नई दिल्ली : राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम को लेकर साकेत कोर्ट पहुंची और उसे जज के सामने पेश किया। डीएसपी राजेश देव के मुताबिक शरजील इमाम की 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी। बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार शरजील इमाम को बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया। गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। शरजील का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है। शाहीन बाग धरना आंदोलन के पीछे भी उसीका दिमाग होने की बात सामने आई थी। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा कराई गई जांच में वीडियो सही पाया गया। इसी के बाद शरजील पर शिकंजा कसा गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *