सीएए के खिलाफ चल रहा धरना- प्रदर्शन खत्म..

  
Last Updated:  March 24, 2020 " 02:12 pm"

इंदाैर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में बड़वानी चौकी पर 100 दिनाें से जारी धरना-प्रदर्शन मंगलवार को खत्म हो गया। काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए पुलिस-प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचा और समझाइश दी। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारी 15 जनवरी से यहां बैठे हुए थे।इन्हें कोरोना संक्रमण के गंभीर खतरे से अवगत कराया गया और यहां से हटने की समझाइश दी गई। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने तंबू हटाने शुरू कर दिए।

कानून को वापस लेने की कर रहे थे मांग।

धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना था कि सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी भेदभावपूर्ण कानून है। इसके लागू होने से कई लोगों के सामने नागरिकता का संकट खड़ा हो जाएगा। विरोध स्वरूप बड़वाली चौकी पर लम्बे समय ये आंदोलन चल रहा था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *