कोरोना के मामलों में अब आएगी गिरावट- कलेक्टर

  
Last Updated:  April 17, 2020 " 12:28 pm"

इंदौर : बीते एक- दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में जो बढ़ोतरी हुई है वो अपेक्षित थी, ये सारे वो प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स हैं जो हाई रिस्क पर थे।उन्हें पहले ही क्वारनटाइन कर लिया गया था। उनके इलाज के पर्याप्त इंतजाम भी पहले ही कर लिए गए थे। अतः घबराने जैसी कोई बात नहीं है। कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा में ये बात कही।

अब आएगी पॉजिटिव मामलों में गिरावट।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि दिल्ली भेजे गए सारे सैम्पल्स बैकलॉग थे जो लॉक डाउन के पहले और दूसरे हफ्ते में लिए गए थे। इन सबकी रिपोर्ट आ चुकी है। अब कोरोना पॉजिटिव के मामलों में गिरावट आना शुरू हो जाएगी।

फरवरी से ही फैलना शुरू हो गया था कोरोना..!

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इंदौर के हॉटस्पॉट बने रानीपुरा, दौलतगंज, खजराना, नयापुरा, चंदन नगर जैसे इलाकों में फरवरी- मार्च में ही कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया था लोगों ने अपनी बीमारी की बात छुपाई। यही कारण रहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के पहले हफ्ते में एकाएक मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ।

समय रहते कराएं इलाज।

कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी बीमारी को नहीं छुपाए। समय रहते इलाज कराएं।डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ पूरी मेहनत के साथ मरीजों के उपचार में जुटे हैं। हम लगातार एम्स के भी संपर्क में हैं। कोरोना संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए यही हमारी कोशिश है। लोगों को भी चाहिए कि वे सजग और सतर्क रहें।नौकर या किसी भी बाहरी आदमी को घर में प्रवेश न दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बार- बार साबुन से हाथ धोते रहें। लोग जगरूक रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण से हम जल्दी ही निजात पा सकेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *