“बताओ क्या दुश्मन सफल होगा वहां, जहां आठों पहर खाकी रखवाली करती है”

  
Last Updated:  April 24, 2020 " 06:57 am"

इन्दौर : वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में पुलिसकर्मी बेहद चुनौतीपूर्ण और कठिन ड्यूटी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईजी इंदौर ज़ोन विवेक शर्मा ने पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये *’गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे’* कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन पुलिसकर्मी वायरलेस सेट पर कथा, कविता, कहानी और गीत के जरिये अपने साथियों का मनोबल बढाते हैं।इसी कड़ी में थाना आजाद नगर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका अलावा ने जोशीली और प्रेरक कविता गाकर सुनाई।
कविता कुछ इसतरह है।

“सुरभित प्रभात रात मतवाली करती है।
क्रूर काली अमावस को भी दिवाली करती है।
बताओ क्या सफल होगा दुश्मन वहां..?
जहां आठों पहर खाकी रखवाली करती है।

ये वर्दी मौज मस्ती या वेतन के लिए नही धारी ।
हम तो वतन के नाम कर चुके सांसे हमारी।

मान सम्मान पद या प्रतिष्ठा का लोभ नहीं है।
घर से दूर रहते हैं मन में जरा भी क्षोभ नहीं है।

हम द्रवित केवल तुम्हारी आहों पर हो जाते हैं।
हमारे तीज- त्योहार सब चौराहों पर हो जाते हैं।

अब कराल काल कोरोना ने वार किया है।
वो नहीं जानता उसने किस पर प्रहार किया है।

जब से वर्दी धारी है, केवल आगे बढ़ना सीखा है।
समस्याओं के आगे डटकर लड़ना सीखा है।

वो क्या मिटाएगा हमें, उसका वहम भी दूर कर देंगे।
सफेद- खाकी मिलकर कोरोना को चूर चूर कर देंगे।

कामना है सर पर, परमपिता परमात्मा का हाथ रहे ।
जीतेगा भारत ही, केवल आपका साथ रहे।”

अंत में पुलिस के वीर शहीद स्वर्गीय देवेंद्र चन्द्रवंशी एवं शहीद स्वर्गीय यशवंत पाल को श्रद्धांजलि देते हुए एसआई प्रियंका ने चंद लाइनें पेश की।

‘भावुकता से कर्तव्य बड़ा, कर्तव्य निभे बलिदानों से
दीपक जलने की रीत नहीं, छोड़े डर कर तूफानों से’

इस जोशीली कविता के लिए आईजी विवेक शर्मा ने SI प्रियंका अलावा को 1000 का नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *