अभिनेता तनुज ने लोगों से की नशे से दूर रहने की अपील

  
Last Updated:  April 26, 2020 " 04:37 pm"

इंदौर : दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार इंदौर निवासी तनुज दीक्षित ने लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह के नशे से
मजबूरी में ही सही दूर हो चुके लोगों से आग्रह किया है कि वे आने वाले समय में भी हमेशा के लिए नशे का त्याग कर दें। अभिनेता तनुज दीक्षित का कहना है कि उन्होंने अपना संदेश वीडियो के जरिये इंटरनेट पर प्रसारित किया है। उन्होंने इस वीडियो सन्देश के द्वारा तंबाखू, स्मोकिंग, अल्कोहल, इत्यादि आदतों को छोड़ कर नशा मुक्त जीवन जीने और घरों में रहने की अपील लोगों से की है।
हाल ही में तनुज बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर लखनऊ से लौटे थे। जल्द ही वो हिन्दी सिनेमा में भी नजर आएंगे।
तनुज ने हिंदी शॉर्ट फिल्मों से अपने कैरियर शुरुआत की थी। तेजन दीक्षित फिल्म्स के बैनर में बनी मध्य भारत की पहली वेब स्टोरीज रिग्रेट में भी तनुज ने काम किया है। सैल्यूट, लम्हें, गुमराह, साथ अब तक तनुज 8 से ज्यादा शॉर्ट फ़िल्मस, 5 तेलुगु फिल्म जिसमें ईगो, अक्कताई, ड्राइवर रामुडु, जैसी मेगा स्टार फिल्म शामिल है, इसके अलावाइंदौर : दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार इंदौर निवासी तनुज दीक्षित ने लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह के नशे से
मजबूरी में ही सही दूर हो चुके लोगों से आग्रह किया है कि वे आने वाले समय में भी हमेशा के लिए नशे का त्याग कर दें। अभिनेता तनुज दीक्षित का कहना है कि उन्होंने अपना संदेश वीडियो के जरिये इंटरनेट पर प्रसारित किया है। उन्होंने इस वीडियो सन्देश के द्वारा तंबाखू, स्मोकिंग, अल्कोहल, इत्यादि आदतों को छोड़ कर नशा मुक्त जीवन जीने और घरों में रहने की अपील लोगों से की है।
हाल ही में तनुज बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर लखनऊ से लौटे थे। जल्द ही वो हिन्दी सिनेमा में भी नजर आएंगे।

तनुज ने हिंदी शॉर्ट फिल्मों से अपने कैरियर शुरुआत की थी, तेजन दीक्षित फिल्म्स के बैनर में बनी मध्य भारत की पहली वेब स्टोरीज रिग्रेट में भी काम किया है। सल्यूट, लम्हें, गुमराह, साथ अब तक तनुज 8 से ज्यादा शॉर्ट फ़िल्मस, 5 तेलुगु फिल्म जिसमें ईगो, अक्कताई, ड्राइवर रामुडु, जैसी मेगा स्टार फिल्म शामिल है, इसके अलावा1 मराठी ऎडू आईचा नवान फिल्म में भी काम कर चुके है रीजनल सिनेमा में अपनी एक विशेष पहचान बनाने के बाद अब वो बॉलीवुड की फिल्म में लीड रोल में आ रहे है। उनके भाई तेजन दीक्षित भी जाने माने फ़िल्म निर्माता-निर्देशक है। दोनों भाइयों को दीक्षित ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है। मराठी ऎडू आईचा नवान फिल्म में भी वे काम कर चुके है रीजनल सिनेमा में अपनी एक विशेष पहचान बनाने के बाद अब वो बॉलीवुड की फिल्म में लीड रोल में आ रहे है। उनके भाई तेजन दीक्षित भी जाने माने फ़िल्म निर्माता-निर्देशक है। दोनों भाइयों को दीक्षित ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *