‘संजीवनी’ के जरिये घर बैठे मिलेगा निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श

  
Last Updated:  April 29, 2020 " 03:20 am"

इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार इण्डसइण्ड बैंक और उसकी अधीनस्थ कम्पनी भारत फाइनेंशियल इंन्क्लूजन लिमिटेड के सहयोग से इंदौर व भोपाल की जनता के लिये टेली हैल्थ सेवा प्रारंभ करने जा रही है। “संजीवनी”नामक यह सेवा सामान्य बीमारियों के मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। कोविड-19 के लक्षणों के उपचार इस सेवा द्वारा नहीं किया जाएगा। यह सेवा 29 अप्रैल से प्रारंभ होगी।

चौवीस घंटे उपलब्ध रहेगी ‘संजीवनी सेवा’

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना को छोड़कर अन्य सभी बीमारियों के लिये रोगी टॉल फ्री नम्बर 1800-103-7378 पर फोन कर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। यह सेवा चौबीस घण्टे  उपलब्ध रहेगी। इस नम्बर पर कॉल करने के बाद रोगी को अपना नाम, उम्र रोग का विवरण, वर्तमान लक्षण बताना होंगे,जिसके आधार पर डॉक्टर उसे सलाह देंगे तथा उसके मोबाइल पर दवा का पर्चा भेजेंगे,जिसे दिखाकर रोगी दवा खरीद सकेंगे। मेडिसीन, हृदय रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक, ई.एन.टी. आदि विशेषज्ञों की सेवाएं भी इस नम्बर पर उपलब्ध होंगी। इण्डसइण्ड बैंक द्वारा यह सुविधा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत दी जा रही है। चिकित्सा सेवाएं अपोलो टेलीमेडिसीन नेटवर्क, हैदराबाद के लगभग 25 चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी।

      यह सेवा 29 अप्रैल से प्रारंभ होगी। कोविड-19 से संबंधित जानकारी व सेवायें शासन की हैल्पलाईन 104 व 181 पर उपलब्ध रहेगी।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री 1800-103-7378 किया गया है। इंदौर एवं भोपाल के नागरिक सामान्य बीमारियों के लिये अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर से टोल फ्री 1800-103-7378 से नि:शुल्क सलाह ले सकते हैं। यह सेवा चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *