2 जून को हो सकता है शिवराज मन्त्रिमण्डल का विस्तार..!

  
Last Updated:  May 31, 2020 " 03:09 pm"

भोपाल : देशव्यापी लॉक डाउन का चौथा चरण पूरा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। संभवतः 2 जून को शपथ समारोह हो सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री 1 जून को दिल्ली जाएंगे। जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य नेताओं से मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर चर्चा करेंगे। सभी मंत्रियों के नाम दिल्ली में ही तय होंगे। वे नामों की सूची लेकर उसी दिन शाम को भोपाल लौटेंगे और अगले दिन मंत्री पद की शपथ होगी।
प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ अलग-अलग समय में बैठक कर चुके हैं। इस दौरान मंत्री पद के दावेदार कई विधायकों के नाम पर मंथन हुआ, लेकिन संगठन के साथ मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को अंतिम रूप नहीं दे पाए । कुछ नामों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में मंत्रिमंडल के सदस्यों का फैसला भाजपा हाईकमान ही करेगा। शिवराज के मंत्रिमंडल में दो दर्जन करीब नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। ऐसे में मंत्रियों की संख्या 29 या 30 हो सकती है। क्योंकि पहले से पांच मंत्री हैं।

सीएम बनने के बाद पहली बार जाएंगे दिल्ली।

शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार 1जून को दिल्ली जाएंगे।सीएम पद की शपथ लेने के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान कर दिया था। इसके बाद लॉक डाउन लगातार बढ़ता गया। लॉक डाउन 4 की अवधि रविवार को समाप्त हो रही है। 1 जून से देशभर में लॉक डाउन खत्म कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री लॉक डाउन के बाद ही भोपाल से बाहर निकल रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *