बारिश के बीच रातभर तैनात रहे विद्युत कर्मचारी, सैकड़ों शिकायतों का किया निराकरण

  
Last Updated:  June 4, 2020 " 06:02 pm"

इंदौर : निसर्ग तूफान को लेकर विद्युत वितरण कम्पनी की पूर्व तैयारियों के चलते बुधवार-गुरुवार की पूरी रात बारिश होने पर भी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रही। इंदौर शहर के 469 में से मात्र 10 फीडर इस दौरान प्रभावित हुए। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि इंदौर शहर में अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा को इस संबंध में निर्देश देकर विशेष इंतजाम कराए गए थे।

200 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहे।

शहर में तूफान एवं बारिश के हालात को देखते हुए रात में भी 200 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए थे, ताकि आपात स्थिति में व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुचारू की जा सके। इन कर्मचारियों को शहर के पांचों कार्यपालन यंत्रियों ने अलग-अलग जोन व ग्रिड पर पर तैनात किया था। इसी कारण रात में सतत बारिश होने पर हुए फाल्ट कम समय में दुरुस्त किए जा सके। शहर में 10-11 फीडरों पर फाल्ट हुए, जिन्हें 1 से 2 घंटे में सुधार लिया गया। सिर्फ सुखलिया क्षेत्र के लवकुश आवास विहार क्षेत्र में 2-3 बार फाल्ट होने एवं प्रेम नगर में लाइन पर बड़ा पेड़ गिरने से ज्यादा समय लगा। शहर में 10 स्थानों पर पेड़ या उनकी डाल गिरने से व्यवस्थाएं प्रभावित हुई थीं। 24 घंटों के दौरान बिजली कम्पनी ने इंदौर शहर की 1000 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया। प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने हर घंटे शहर एवं कम्पनी क्षेत्र के अन्य जिलों की विद्युत आपूर्ति की रिपोर्ट प्राप्त की और उनका निराकरण करवाया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *