हरसिद्धि बगीचे को पागनिस पागा से जोड़ने के लिए बनेगा केबल ब्रिज

  
Last Updated:  July 5, 2020 " 12:29 pm"

इंदौर : नगर निगम के जोनल कार्यालय क्रमांक 12 के समीप कान्ह नदी किनारे विकसित किए गए बगीचे में पैदल आवागमन के लिए हरसिद्धि- पागनिसपागा की ओर से केबल ब्रिज बनाया जाएगा। इसीतरह कान्ह नदी को झील का स्वरूप देकर उसमें बोट चलाने की भी योजना है। ये बात सांसद शंकर लालवानी ने कही।वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नदी सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्दी ही कान्ह का नजारा बदला हुआ दिखाई देगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी कार्यों की प्रगति संतोषजनक।

सांसद लालवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सभी कार्यों की प्रगति अच्छी है। कुछ काम तो पूर्णता की ओर हैं। गांधी हॉल, राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर जैसी धरोहरों का जीर्णोद्धार तेजी से चल रहा है। लॉक डाउन के चलते कुछ समय तक काम अवश्य बन्द रहा पर अब फिर उसने गति पकड़ ली है। बोलिया छत्री के सामने मराठी मिडिल स्कूल की जमीन पर कला संकुल बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सड़कों का काम भी बेहतर ढंग से चल रहा है। जल्दी ही बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक एमजी रोड के चौड़ीकरण का काम भी शुरू होगा।

मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाएंगे।

सांसद लालवानी ने बताया कि राजवाड़ा क्षेत्र में पार्किंग की विकराल समस्या है। इसको देखते हुए वीर सावरकर मार्केट और सराफा थाने के पास मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने की योजना है। जल्दी ही इसके टेंडर बुलाए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *