कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने गीता भवन अस्पताल को भेंट की 3 आक्सीजन मेड मशीनें
इंदौर : कोरोना महामारी की बढ़ती भयावहता को देखते हुए धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और औद्योगिक संगठन मानवता को बचाने आगे आ रहे हैं।इसी कड़ी में कोल्ड चेन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, मप्र (कोल्ड स्टोरेज एसो. ) द्वारा गीता भवन हॉस्पिटल को तीन 10 लीटर की ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई। अस्पताल को इन मशीनों की जरूरत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की मशीन भेंट करते ही तुरन्त मरीज़ों को लगा दी गई। इस अवसर पर कोल्ड चेन और पढ़े