ठाणे: केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले को एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। ये घटना ठाणे जिले के अम्बरनाथ में घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद युवक ने रामदास आठवले को पहले चांटा मारा फिर धक्का देकर भागने लगा। इस बीच आठवले के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को धर- दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाया और अपने साथ ले गई। युवक का नाम प्रवीण गोसावी बताया गया है।
केंद्रीय मंत्री आठवले को थप्पड़ मारने के पीछे की असल वजह तो सामने नहीं आयी है पर बताया ये जा रहा है कि मराठा आरक्षण को लेकर आठवले ने हाल ही में टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मराठा आरक्षण का मामला कोर्ट में टिक नहीं पाएगा। संभवतः इसी बात से नाराज होकर युवक प्रवीण ने आठवले पर हमला किया। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आठवले को युवक ने जड़ा थप्पड़
Last Updated: December 9, 2018 " 09:36 am"
Facebook Comments