इंदौर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पारित..
बीजेपी शासित निगम सरकार के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री डॉ. यादव।
वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े थे मुख्यमंत्री।
85 वार्डों में एक साथ ऑनलाइन जुड़ें मुख्यमंत्रीजी, 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइव सुना मुख्यमंत्री को।
85 वक्ताओं ने जनता के सामने रखी भाजपा निगम सरकार की उपलब्धियां।
इंदौर : भाजपा शासित निगम परिषद के 25 वर्ष पूर्ण होने और मौजूदा परिषद के तीन वर्ष पूरे होने पर शहर के 85 वार्डों में नगर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए बीजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। वर्ल्ड कप चौराहा, ब्रिज के नीचे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअल जुड़े जबकि मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मैं इंदौर की जनता, जनप्रतिनिधि, एमआईसी मेंबर और पार्षदों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि हमारी यह विकास यात्रा 2000 से प्रारंभ हुई थी।
उन्होंने कहा इंदौर जो करता है अलग हटकर करता हैं, इंदौर की विकास यात्रा को सफ़लता पूर्वक 25 साल हो रहे हैं। हमने इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित किया है। मैं इंदौर की जनता को बधाई देता हूँ। हम मुंबई मेट्रो की बात करते थे दिल्ली की बात करते थे, बदलते दौर में हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मालवा के चार – पांच शहरों इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर से लेकर मक्सी तक का सुनियोजित विकास होगा। इंदौर वैसे भी ये मालवा का हार्ट है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में हमारे जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्व का जो निर्वहन किया है, उससे सुशासन, नागरिक सहभागिता और तकनीकि नवाचारों की कई मिसालें प्रारंभ हुई हैं। कैलाश विजयवर्गीय हमारे शुभंकर महापौर रहे हैं। उसके बाद भी हमारे ही महापौर रहे, आज इंदौर की स्वच्छता की बात हो तो हमें पूरे देश में आदर्श के रूप में देखा जाता है। देश में अन्य शहरों से इंदौर की स्वच्छता को देखने और सीखने के लिए लोग आते हैं। हमारे महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम हो, स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल हो, योग मित्र अभियान, सोलर अभियान जैसे कई नवाचार हो रहे हैं, मैं उन्हें और उनकी निगम परिषद को बधाई देता हूँ। इंदौर में जो विकास की श्रृंखला चल रही है, उसे सब मिलकर और आगे बढ़ाये।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर की जनता ने 25 वर्षों से लगातार भाजपा को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी यह विकास यात्रा 2000 से शुरू की। हमने जिन परिस्थितियों में निगम को चलाया, वह काफी भिन्न थी, निगम कर्मियों को बांटने के लिए तनख्वाह भी नहीं थी तब हमने जनभागीदारी से इंदौर को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की सरकार थी, तो विकास के लिए पैसा मिलना भी मुश्किल था, इंदौर का विकास एक चुनौती था, लेकिन हमने जनसहयोग से विकास की इबारत लिखने का काम किया। मेरे बाद के महापौरो ने उसी दिशा में विकास को आगे बढ़ाने का काम किया।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को नई पहचान दिलाई है, हमारा इंदौर अब डिजिटल, वाटर प्लस सिटी, योग सिटी के रूप में भी पहचाना जा रहा है।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा इन 25 वर्षों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है।नगर के विकास में हमारे कई वरिष्ठ नेताओं का परिश्रम है, कैलाश विजयवर्गीय महापौर बने तो उन्होंने इंदौर में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया, उमा दीदी ने उद्यानों को संवारने के साथ नर्मदा के तीसरे चरण की आधारशिला रखी, मोघे जी ने अधोसंरचना और निगम की भौगोलिक सीमाओं का विस्तार किया तो मालिनी भाभी ने स्वच्छता में शहर को लगातार पांच बार नंबर वन बनाया।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव नवाचारों के माध्यम से भविष्य के आधुनिक इंदौर के विकास को गति दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में जो विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं, उससे आगे 25 सालों तक भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा जनता के विश्वास से नगर निगम में भाजपा शासित सरकार के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश की ऐसी पहली बीजेपी शासित नगर निगम है, जिसे लगातार 25 वर्षों से जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूँ, भाजपा का विजन और मिशन इंदौर का विकास है, भाजपा का एक एक कार्यकर्ता, पार्षद और जनप्रतिनिधि जनता के कल्याण और शहर के विकास के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। हमने तीन वर्षों में इंदौर की अधोसंरचना विकास को मजबूती देने का काम किया, तो इंदौर को डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी जोड़ने का काम किया। आज ही हमने भविष्य के 25 वर्षों के पेयजल व्यवस्था को गति देते हुए मेयर इन कौन्सिल की बैठक में नर्मदा के चौथे चरण को मंजूरी देकर विकास को गति देने का काम किया है।
वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 50 हजार से अधिक आम जनता सीधे शामिल हुई।








