इंदौर : भाजपा के सदस्यता अभियान का मंगलवार को अंतिम दिन था। पूर्व मेें 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाना था, लेकिन बाद में 9 दिन इसकी अवधि बढ़ा दी गई थी। अंतिम दिन सांसद शंकर लालवानी ने शहर के कई गणमान्य लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ा। इनमें गणेश शंकर विद्यार्थी के पोते सुधीर कुमार विद्यार्थी, कौटिल्य एकेडमी के प्रमुख सुनील तिवारी शामिल हैं। उनका कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी की रीति-नीति से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्यता ली है।
भाजपा कार्यालय पर सांसद श्री लालवानी ने बंगाली समाज के पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनमें आर.एस. राय चोधरी, असीत गांगुली, जे एन तिवारी, रवि नंदी, अंबुज दत्ता, रंजन डे सरकार, सुब्रतो मित्रा, अशोक बाम्बरु, वीरेंदर कौल आदि शामिल हैं। इसी के साथ आज श्री लालवानी ने कश्मीरी पंडित, केरल समाज, नेपाली समाज और बोहरा समाज के लोगों को भी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया। सांसद श्री लालवानी की उपस्थिति में कुल मिलाकर 12 स्थानों पर कार्यक्रम हुए जहां लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
गणेश शंकर विद्यार्थी के पोते ने थामा बीजेपी का दामन
Last Updated: August 20, 2019 " 03:33 pm"
Facebook Comments