रीवा : कुख्यात गैंगस्टर शाकिर चाचा पर जेल में हमला किया गया है। हमला करने वाले कैदी इंदौर के ही बदमाश बताए गए हैं।
रीवा थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुंडे शाकिर चाचा पर रीवा सेंट्रल जेल में ही बंद रोशन सिंह गुर्जर और खालिद पिता ताज मोहम्मद ने दाड़ी बनाने वाली ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में शाकिर घायल हो गया, उसका प्राथमिक उपचार कराया गया है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर व कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा पर हमला करने वाले दोनों कैदी भी इंदौर के नामी गुंडे हैं और वर्तमान में रीवा जेल में सजा काट रहे है। बताया जाता है कि आपसी दुश्मनी में ये हमला किया गया।
Facebook Comments