अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा रिंग रोड स्थित पीपल्याहाना ओवरब्रिज

  
Last Updated:  July 26, 2021 " 06:52 pm"

इंदौर : प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र के अनुमोदन के बाद रिंग रोड पीपल्याहाना चौराहा पर निर्मित फ़्लाई ओवर ब्रिज का नाम अटल सेतु हो गया है। शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इस बारे में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रस्ताव पर बंगाली चौराहा पर निर्मित होने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का नाम स्व. माधवराव सिंधिया सेतु किया गया है। विधायक महेन्द्र हार्डिया के प्रस्ताव पर खजराना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले का नाम संत रविदास नगर किया गया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के प्रस्ताव पर साउथ तुकोगंज क्षेत्र में श्री नाथ मंदिर से जैन मंदिर तक के मार्ग को अब स्व. बनवारीलाल जाजू मार्ग के नाम से जाना जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सभी संबंधित विभागों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप नामकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *