आश्रम के बच्चों को खिलाई मिठाई, भेंट किए उपहार।
कांग्रेस नेताओं, समर्थकों, मित्रों और कार्यकर्ताओं में मची स्वागत कर शुभकामनाएं देने की होड़।
इंदौर : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को अपना जन्मदिन अनाथ आश्रम के बच्चों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। इस दौरान सज्जन वर्मा को बधाई देने इंदौर के साथ देवास व शाजापुर जिले से भी उनके समर्थक बड़ी तादाद में पहुंचे। कई दावेदार भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और सज्जन वर्मा का जोरदार स्वागत किया।
अनाथाश्रम के बच्चों को भेंट किए उपहार।
अभय वर्मा मित्र मण्डल के बैनर तले बहुउद्देशीय सेवा समिति अनाथाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने वहां रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई और अनाथाश्रम को खाद्यान्न सामग्री, कुकर, स्टील का ड्रम और 2 वाटर कुलर भेंट किए। विधायक सज्जन वर्मा ने वंचित परिवार के बालकों को 2 सायकलें भी भेंट की। नन्हे बालक-बालिकाओं ने सज्जनसिंह वर्मा को फूलों की कलियां देकर उनका स्वागत किया।
जोशीले स्वागत के साथ की गई दीर्घायु होने की कामना।
अनाथाश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के बाद विधायक सज्जन वर्मा माणिक बाग रोड स्थित गुरु अमरदास हॉल पहुंचे। यहां उनके स्वागत की पारिवारिक मित्रों और समर्थकों ने जोरदार तैयारी कर रखी थी। हॉल के बाहर और अंदर के परिसर को बैनर, पोस्टर व होर्डिंग से पाट दिया गया था। आयोजन की पूरी कमान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे अभय वर्मा ने संभाल रखी थी। सज्जन वर्मा के यहां पहुंचते ही नेताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मित्रों, परिचितों में उनके स्वागत की होड़ सी मच गई। ढोल ढमाके और नारेबाजी के बीच कोई फूल तो कोई गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत कर रहा था और जन्मदिन की बधाई दे रहा था। भीड़ भरे स्वागत के बीच मंच पर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने उनके लिए लाए केक काटकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं को खिलाए। वर्मा परिवार के युवा सदस्यों ने भी अपने परिवार के वरिष्ठ सज्जन वर्मा के लिए विशालकाय केक बनवाया था, जिसे श्री वर्मा ने काटा और कार्यकर्ताओं को वितरित किया। सज्जन सिंह वर्मा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से दोपहर ढलने तक चलता रहा। इंदौर के अलावा देवास और शाजापुर जिले से भी बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।
विधायक सज्जन सिंह वर्मा को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बसंतीलाल पाण्डे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला, मनोहर धवन, युवा नेता पवन वर्मा, राजेश चौकसे, गिरधर नगर, अफसर पटेल, लीलाधर करोसिया, पूनम वर्मा, जगदीश शर्मा, मोहन खन्ना, केवल नारंग, श्याम दवे, भरत दवे, राजेश तिवारी, सुभाष दीवान, त्रिलोक सलूजा, बगली भाटिया, विजेंद्र चौहान, भूपेंद्र टोंगिया, संजय वर्मा, अमित चौरसिया,सुरेश गाबा, चंपालाल सांखला, मनोज चौहान, रमेश खुबानी, गुड्डू भैया, सलीम भाई, रवि परमार, गोविंद परिहार,हेमन्त शर्मा, राजा मधुबनी सुरजीत सिंह चड्ढा सहित अन्य नेता और समाजसेवी शामिल थे।