इंदौर : पांचवी बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिये यहाँ के नागरिक हरसंभव जतन कर रहे हैं। शहर के लोगों की जागरूकता ही इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले चार वर्षों से पहला स्थान दिलाती आयी है। अब इसी जागरूकता का संदेश लेकर इंदौर के पर्वतारोही अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर अफ्रीका के मेरु पर्वत की चढ़ाई करेंगे इंदौर के मधुसूदन पाटीदार।
गणतंत्र दिवस के मौके पर इन्दौर के 24 वर्षीय मधुसूदन पाटीदार अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई करेंगे वे वहां 26 घंटे रुक कर पर्वत की सफाई करेंगे। श्री पाटीदार अफ्रीका के मेरु पर्वत से इंदौर की जनता को स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नम्बर-वन रहने व स्वच्छता का पंच लगाने का संदेश देंगे। श्री पाटीदार को गुरूवार को इंदौर के सिटी बस आफिस से सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य व नागरिकों की उपस्थिति में हरी झण्डीी दिखाकर रवाना किया गया।