अब सिख समाज के श्रद्धालुओं को अमृतसर यात्रा पर ले जाएंगे विधायक संजय शुक्ला
Last Updated: March 4, 2022 " 01:00 am"
इंदौर : कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला द्वारा अब सिख समाज के लोगों के लिए अमृतसर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा की सफलता के लिए गुरुद्वारे में अरदास का आयोजन किया गया ।
15 मार्च को अमृतसर के लिए रवाना होंगे सिख श्रद्धालु।
विधायक संजय शुक्ला के अनुसार क्षेत्र के सिख समाज के धर्मावलंबी मंगलवार 15 मार्च को अमृतसर रवाना होंगे। चलो अमृतसर यात्रा का शुभारंभ बुधवार को मरीमाता चौराहा स्थित गुरुद्वारे में हुआ। मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने 15 मार्च को आयोजित चलो अमृतरसर यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला, एमपीसीजी अध्यक्ष स.हरपाल सिंह भाटिया, यात्रा प्रभारी सरदार मंजीत सिंह टुटेजा द्वारा यात्रा को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा साहिब में शुक्राना अरदास की गई। गुरु घर अरदास कर यात्रा मंगलमय होने की कामना की गई। इस यात्रा को लेकर सिख समाज ने प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया। मंजीत सिंह टूटेजा ने बताया कि यात्रा में 500 श्रद्धालु 15 मार्च की रात 8 बजे इंदौर-अमृतसर ट्रेन से रवाना होंगे। उनके साथ विधायक और उनकी टीम भी रहेगी। यात्रा का पूरा बंदोबस्त विधायक संजय शुक्ला ने स्वयं किया है। इससे सिख समाज में हर्ष व्याप्त है।