इंदौर : अभिनव कला समाज में रविवार, 14 नवम्बर को शाम 7 बजे सेक्सोफोन की सुरीली आवाज गूंजेगी। अनहद नाद,सारेगामा म्यूजिक कॉलेज, लिम्बोदिया इवेंट्स और सोसायटी ऑफ सेक्सोफोन लवर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने सेक्सोफोन वादक मनोज बेन जबलपुर, मंजीत सिंह जालंधर, योगेश कुलपारे,सदानंद इंगले और पवन शाह इंदौर सुमधुर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अतिथि होंगे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पाण्डेय। फिल्मी गीतों में इस इंस्टूमेंट के प्रयोग को संगीत रसिक बेहद पसंद करते हैं।
Facebook Comments