अभिनेता सनी देओल ने महू के इन्फेंट्री संग्रहालय में किया ध्वजारोहण

  
Last Updated:  August 15, 2023 " 11:51 pm"

इन्फेंट्री संग्रहालय में ध्वजारोहण का मौका मिलना सम्मान की बात , बोले सनी देओल।

अपनी नई फिल्म गदर -2 का प्रमोशन करने आए थे इंदौर।

इंदौर : फिल्म गदर -2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अभिनेता सनी देओल इंदौर आए। यहां से वे महू स्थित इन्फेंट्री संग्रहालय पहुंचे और ध्वजारोहण किया। देश के पहले इन्फेंट्री संग्रहालय में आयोजित इस समारोह में सेना के अधिकारी,उनके परिवार, स्थानीय प्रशासनिक व सरकारी अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इन्फेंट्री संग्रहालय में ध्वजारोहण करना गर्व की बात।

इंदौर में मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सनी देओल ने कहा “महू के इन्फेंट्री संग्रहालय में तिरंगा फहराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महू मिलेट्री बेस कैम्प है, यह पूरा शहर ही सेना और सेना से जुड़े लोगों को समर्पित है। यहाँ आकर मैं हमेशा ही भावुक हो जाता हूँ, मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने उन लोगों के बीच ध्वजारोहण किया जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया है।”

सीमा हैदर मामले को न दें बेवजह तूल।

अभिनेता सनी देओल ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर नामक महिला के मामले को बेवजह तूल न देने की बात कही।
उन्होंने गदर -2 को मिले समर्थन और प्यार के लिए लोगों का आभार जताया।

बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ 20 साल पहले आई फिल्म गदर का ही सिक्वल है। उसमें भी सनी देओल ने ही काम किया था। वह फिल्म सुपरहिट हुई थी। 11 अगस्त को गदर – 2 सिनेमाघरों में रिलीज हु। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसके चलते फिल्म में तारा सिंह का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सनी देओल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *