वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने आतंकवाद फैला रहे पाकिस्तान की सैन्य मदद में कटौती के साथ उसे हथियारों की बिक्री बंद करने की मांग की है। सासंदों ने शुक्रवार को संसद में कहा कि हम पाक को हथियार मुहैया करा रहे हैं और वह हमारे हथियारों से अमेरिकी नागरिकों की हत्याएं कर रहा है। अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने समक्ष सुनवाई के दौरान सांसद डाना रोहराबाचेर और टेड पो ने यह मुद्दा उठाया। रोहराबाचेर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उसकी सैन्य सहायता में कटौती का प्रस्ताव दिया।
Facebook Comments