इंदौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए नाटक ‘आमने-सामने’ का मंचन आगामी 11-12 जनवरी 2020 को स्थानीय यूसीसी ऑडिटोरियम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड में होगा | सानंद न्यास के अध्यक्ष सुधाकर काळे और मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि अवनीश प्रस्तुत नाट्यमंडली निर्मित और अथर्व प्रकाशित नाटक ‘आमने सामने’ दर्शकों को निश्चित ही अच्छा लगेगा। अर्रेंज मैरिज से शुरू हुए वैवाहिक जीवन की बात करें तो समझौता करना ही पड़ता है स्त्रियों को थोड़ा ज्यादा | परंतु यदि आपसी मतभेद बढ़ जाए तो भी डाइवोर्स नहीं लिया जाता या कहे की डाइवोर्स लेना सहजता से संभव नहीं होता, तो फिर अरेंज मैरिज का विकल्प क्या है..? ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करता है नाटक नाटक ‘आमने – सामने’
नाटक में मुख्य भूमिका मंगेश कदम और लीना भागवत ने निभाई है। नाटक के अन्य कलाकार हैं मधुरा देशपांडे और रोहन गुजर
सानंद न्यास के श्री काळे एवं भिसे ने बताया कि नाटक ‘आमने – सामने’ का मंचन शनिवार 11 जनवरी को रामूभैया दाते समूह के लिए दोपहर 4 बजे, राहुल बारपुते समूह के लिए शाम 7.30 बजे होगा। रविवार 12 जनवरी को मामा मुजुमदार समूह के लिए प्रातः 10 बजे, वसंत समूह के लिए 4 बजे, एवं बहार समूह के लिए शाम 7.30 बजे इस नाटक का मंचन होगा |
अरेंज मैरिज से जुड़े विषय पर केंद्रित नाटक ‘आमने-सामने’ का मंचन 11 व 12 जनवरी को होगा
Last Updated: January 7, 2020 " 06:58 am"
Facebook Comments