इंदौर : अवैध मादक पदार्थ (भांग) तस्करों के गोदाम पर क्राइम ब्रांच ने धावा बोलते हुए 270 बोरी अवैध मादक पदार्थ (भांग) के साथ 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बोरों में भरी भांग का कुल वजन 16,200 किलो बताया गया है। भांग की तस्करी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी जब्त किया गया है। ऑटो सहित जब्त भांग की कीमत 49 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
विश्वकर्मा नगर में बना रखा था गोदाम।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 37 विश्वकर्मा नगर,सुदामा नगर के पास इंदौर में गोदाम से अवैध मादक पदार्थ (भांग) की इंदौर सहित आस-पास के जिलो मे तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापा मारकर *04 आरोपियों को गोदाम के अन्दर से पकड़ा गया जबकि 5 वा आरोपी ऑटो रिक्शा का चालक था,जिसके जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की जाती थी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम 1. अनिल साहू पिता कमल साहू निवासी स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर 2.शिव चौहान पिता रतनलाल, निवासी झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर 03.शिवम अलुने पिता मुकेश ,निवासी कुंदन नगर द्वारकापुरी इंदौर, 4.प्रेम पाण्डे पिता बाबुलाल निवासी झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर और 5.ड्रायवर- कमल परमार पिता धन्नालाल निवासी- झुग्गी झोपडी, सुदामा नगर इंदौर होना बताया व गोदाम की तलासी लेते आरोपी के पास 250 बोरी अवैध सुखी हरि भांग एंव एक ऑटो रिक्शा वाहन मे 20 बोरी बेचने के लिये ले जाते हुये अवैध सुखी भांग मिली, जिसके संबंध में वेध लाइसेंस पूछते नई होना बताए गए।
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की उक्त गोदाम का मालिक गोपाल धनोटिया है, जिसकी देख-रेख मे अवैध मादक पदार्थ (भांग) इंदौर सहित आस-पास के जिलो मे तस्करी की जा रही है।
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने गोदाम मालिक गोपाल धनोटिया सहित 06 आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 01/22 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है। फरार गोदाम मालिक गोपाल धनोटिया सहित अन्य तस्करी से जुडे आरोपियों की तलाश की जा रही है।