इंदौर : ड्राय डे पर अवैध शराब का विक्रय करने वाले 6 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने बन्दी बनाया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों से अवैध शराब की 43 पेटी (देशी व विदेशी शराब) कुल कीमत करीबन 3,13,100 /- की बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लसुडिया क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है।इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी। इस कार्रवाई में 184 बल्क लीटर व 800 मि.ली. देशी शराब (21 पेटी) एवं 197 बल्क लीटर व 110 मि.ली. विदेशी शराब (12 पेटी) कुल 43 पेटी देशी एवं विदेशी शराब , कुल कीमत 3,13,100/- रुपए सहित आरोपियों मोहित पिता स्व. रमेश यादव उम्र 27 वर्ष नि इन्द्रानगर मांगलिया, जितेन्द्र पिता गजराज परिहार उम्र 25 वर्ष नि इन्द्रानगर मांगलिया, राजेश पिता जानकी लाल केमा उम्र 24 वर्ष निवासी इन्द्रानगर मांगलिया इंदौर, सोनम पति मलखान सिंह यादव उम्र 25 वर्ष निवासी 505, इन्द्रानगर मांगलिया इंदौर, खुशी पति धर्मेन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रानगर मांगलिया और कृष्णाबाई पति स्वं. रमेश यादव उम्र 50 वर्ष नि इन्द्रानगर मांगलिया को पकडा गया।
घटना स्थल से दो आरोपी मलखान पिता रमेश यादव निवासी इंद्रानगर मांगलिया और धर्मेन्द्र उर्फ मोगली पिता रमेश यादव निवासी सदर फरार हो गए।
मलखान यादव क्षेत्र का आदतन अपराधी है। उसके विरूद्ध थाना लसुडिया एवं क्षिप्रा में हत्या का प्रयास, अवैध शराब,अवैध हथियार, घर में घुसकर मारपीट करना,जान से मारने की धौस देना,महिला से छेडछाड करना,जुआ,सट्टा आदि के कुल 16 अपराध पंजीबद्ध हैं ।
उक्त सभी आरोपियों एवं जब्त शराब को थाना लसुडिया को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है। जिस पर थाना लसुडिया में अपराध क्रमांक 450/2021 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधि.1915 एवं अपराध क्रमांक 451/2021 34(2) म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों मलखान यादव एवं धर्मेन्द्र उर्फ मोगली यादव की तलाश जारी है।